New Ad

सरसैया घाट पर सपा विधायक ने कुलपति की खड़ाऊ को गंगा में किया विसर्जित

विधायक ने लगाए नारे- उखाड़ पाई न सीबीआई बधाई हो बधाई

0

कानपुर। कानपुर और आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.विनय पाठक द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही समाजवादी पार्टी ने फिर मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को गंगा किनारे स्थित सरसैया घाट पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कुलपति की खड़ाऊ को गंगा में विसर्जित किया। वहीं सपाइयों ने सीबीआई को घेरते हुए उखाड़ पाई न सीबीआई, बधाई हो बधाई जैसे नारे भी लगाए।
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि ग्रेट कुलपति प्रो. विनय पाठक के दोबारा कार्यभार ग्रहण करने पर जिन खड़ाऊ द्वारा अभी तक विश्वविद्यालय में कार्यों का निर्वाहन किया गया,उनके पदभार ग्रहण करने के साथ खड़ाऊ का काम खत्म हो गया था। ऐसे में उनका विसर्जन धोती-बनियान पहनकर गंगा में कर दिया गया।
विधायक ने कहा कि इस वर्तमान सरकार की जीरो टॉलरेंस का यह नायाब नमूना है। ना कोई पूछताछ ना कोई पकड़ा गया, इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है। समाजवादी कार्यकर्ताओं और इरफान सोलंकी के मामले में बिना जांच के सीधे घर पर दबिश दे दी जाती है। बिना जांच के गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाता है। सीबीआई जांच के नाम पर बड़े खेल खेले जा रहे हैं।
बता दे कि 15 दिन पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और मो. हसन रूमी ने यूनिवर्सिटी गेट पर प्रदर्शन किया था। इसमें विधायक ने कुलपति की फोटो पर नोटों की माला के साथ ही खड़ाऊ लेकर प्रदर्शन किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.