New Ad

महाकुंभ पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी को बुरी तरह घेरा।

0 7

महाकुंभ पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी को बुरी तरह घेरा।

माजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर प्रहार किया है. महाकुंभ को लेकर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने यहां तक कह डाला कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समय डिस्टर्ब हो गए हैं. सदन में मुख्यमंत्री के इस बयान पर कि सपा सनातन विरोधी है, सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि अगर सपा सनातन विरोधी होती, धर्म विरोधी होती तो अवधेश प्रसाद फैजाबाद से जीत कर न आते. इससे ज्यादा उनके लिए जवाब क्या ही दिया जाए. यह ढोंगी हैं, हम लोग सनातन धर्मी हैं. धर्म का आचरण करते हैं. सभी धर्म के प्रति आस्था रखते हैं. विश्वास रखते हैं. सभी धर्म के प्रति पवित्रता का भाव रखते हैं.
इस सवाल कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि पहले अखिलेश यादव चुपके से डुबकी लगा आए, पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि योगी जी के बारे में क्या कहें. थोड़ा नजदीक से जाकर देखो. योगी बाबा क्या कहते हैं, क्या करते हैं. हमने कह दिया न कि योगी बाबा इस समय डिस्टर्ब हैं. इस समय उनसे अच्छी बातों की उम्मीद नहीं की जा सकती.
अवधेश प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ में योगी इतने डिस्टर्ब हो गए हैं कि क्या बोलना चाहिए, क्या नहीं बोलना चाहिए, ये ही नहीं समझ पा रहे हैं. एक साधु संत और योगी की जो विचारधारा, जो सोच और जो अभिव्यक्ति होनी चाहिए, वह नहीं है. उसका निष्कर्ष यही निकलता है कि महाकुंभ में वे डिस्टर्ब हो गए हैं. क्योंकि सारे देश में सवाल उठ रहे हैं कि महाकुंभ को योगी बाबा ने कलंकित किया है. हजारों साल तक यह कलंक उन पर रहेगा. कहा कि यह महाकुंभ कोई नया नहीं है. बहुत पहले से है और होता रहेगा. हमारी भी सरकार थी. मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री थे, हम मंत्री थे, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और शानदार कुंभ का आयोजन हुआ था, हैरान तो उस समय हुए जब देश के बहुत बड़े शंकराचार्य ने बड़ा विरोध किया. शंकराचार्य की बातों को भी बाबा ने कहा कि यह अफवाह है. अब शंकराचार्य को इस बात की चिंता है कि हमारे हिंदू धर्म में, सनातन धर्म में अगर कोई मृत्यु हुई होती है तो चूल्हा नहीं जलता है. जब किसी के घर में मौत हुई रहती है, शव पड़ा रहता है तो पानी नहीं नहीं पीया जाता. वह जगह पूरी तरह से डिस्टर्ब रहती है. इस बात की शंकराचार्य को चिंता है. उन्होंने यहां तक मुख्यमंत्री को झूठा कहा. उनसे इस्तीफा भी मांगा है. चारों तरफ आज जाम है. अयोध्या में जाम लगा हुआ है. हमें खुद रास्ता बदल कर आना पड़ा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.