
संभल: संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने अतीक अहमद एनकाउंटर पर फिर से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए योगी औऱ मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि उनके साथ जुल्म हुआ है, सपा सांसद ने कहा कि जब पुलिस की कस्टडी में मारा जाएगा तो फिर अदालत की क्या जरूरत है, अदालते तो फिर बेकार हो गई, इनके साथ ये जुल्म हुआ है कानूनी इंसाफ नही मिला है, कानूनी इंसाफ तब होता उन्हें चाहे उम्र कैद होती या फांसी की सजा होती, अब तो ये जुल्म की इंतहा हो गई, ये तो सब ताकत सरकार ने अपने हाथों में ले ली है, कानून तो इतनी ताकत नही देता जब चाहे जिसे मरवा दे
वही अतीक अहमद द्वारा सुप्रीम कोर्ट को लिखे गए लैटर पर भी सपा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया देते सवाल उठाए है, उन्होंने कहा कि उस पर ध्यान नही दिया गया है , की अतीक अहमद ने उस लेटर में सुरक्षा की गुहार लगाई है, जो सामने आ चुका है, उन्होंने न्याय मांगा था, लेकिन उन्हें मार दिया गया है, इस मामले में यूपी और केंद्र सरकार दोनों लापरवाही है, असल मे यूपी सरकार की कमी है