लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बीच पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों के कारण सरकार की खूब किरकिरी हो रही है। आम और खास हर तबका बढ़ी महंगाई से त्रस्त है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। बता दें समाजवादी कार्यकर्ता विधानसभा के सामने ट्रैक्टर ले जाकर प्रदर्शन करने लगे।
इस अवसर पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा पहुंचे, जंहा पुलिस ने उन पर लाठियां भी बरसाई। अनीश राजा कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में रोजमर्रा की जरूरत के सामानों के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है। अनीस राजा ने कहा कि जिस कारण से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने जो जनता से वादे किए थे, वह वायदे पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे हैं।