New Ad

भुक्तभोगी काशीराम को सीएचसी पूरा बाजार से अपने साथ ले जाते एसपी ग्रामीण

0

अयोध्या : थाना महाराजगंज इलाके के पुलिस चैकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम सरायराशी के पास दो लाख की लूट का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी काशीराम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम राजेपुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या ने बताया कि वे बैंक ऑफ बड़ौदा पूरा बाजार में अपनी पत्नी रेखा के साथ रुपए निकालने गए थे, जहां से 1लाख 70हजार रूपये निकाला तथा मेरे पास 30हजार पहले से था। उस दो लाख को मुझे अपने किसान क्रेडिट खाते में दर्शन नगर यूनियन बैंक मैं जमा करना था। मैं अपनी के पत्नी के साथ बैंक से बाहर निकला और वाइक पर पत्नी को बैठाकर चला और राजेपुर गांव के सामने पत्नी को उतार दिया। वे घर चली गई। मैं रुपया जमा करने दर्शन नगर जा रहा था कि सरायराशी के पास बाइक सवार तीन युवक आए और बाइक में टक्कर मार दिया,मैं गिर गया तो मेरे बाइक की चाबी छीन कर डिग्गी से रुपए निकालने लगे। काशीराम का कहना है कि इस दौरान हमने रुपया बचाने का भरसक प्रयास किया और हमारी छीना झपटी भी हुई।

जिससे मेरा कपड़ा फट गया और मुझे चोटें आई,लेकिन उसमें से एक ने असलहा निकाल कर मेरे कनपटी पर लगा दिया तो मैं डर के मारे शांत हो गया।लुटेरे हमारा रुपया छीन कर वापस पूरा बाजार की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी राम अवतार राम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर काशीराम को सीएचसी पूरा बाजार ले आए जहां मामूली इलाज होने के बाद एस पी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सदर एस पी गौतम,एसएचओ महाराजगंज दिनेश कुमार सिंह व चैकी प्रभारी पूरा बाजार राम अवतार राम अपने साथ लेकर चले गए। थोड़ी देर बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडे व एसपी अयोध्या तथा भारी पुलिस बल के साथ जांच के लिए पूरा बाजार बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया।एसएचओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की सहायता लेकर जांच की जा रही है। शीघ्र ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से लोग स्तब्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.