New Ad

कांग्रेस का सपना तोड़ देगी सपा!

0 54

लखनऊ Live: समाजवादी पार्टी अब 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कई बार ये बात दोहरा चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन बरकरार रहेगा और चुनाव तक और मजबूत होकर उभरेगा, ऐसे में सपा और कांग्रेस एकसाथ मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगा लेकिन इस बार सपा कांग्रेस का सपना तोड़ सकती है. माना जा रहा है कि सपा कांग्रेस को यूपी में ज्यादा सीटें देने के मूड में नहीं है.

सपा सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में चुनाव हार गई है, ऐसे में बीजेपी के सामने कांग्रेस काफी कमजोर दिख रही है जो अकेले अपने दम पर चुनाव नहीं जीत सकती है. ऐसे में सपा यूपी में भी कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के मूड में नहीं है. सपा ज्यादातर सीटों पर खुद ही चुनाव लड़ेगी और सहयोगी दलों को सिर्फ 40-45 सीटें देने के ही मूड में है
लोकसभा चुनाव के बाद कई राज्यों में हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से गठबंधन के अंदर गाहे-बगाहे विरोध के स्वर सुनाई देते हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस, बिहार में आरजेडी और नेशनल कॉन्फ़्रेंस समेत कई दलों से इस तरह की आवाजे सुनने को मिली लेकिन अखिलेश यादव ने अभी तक ख़ुद को इससे अलग रखा है. सपा का दावा है कि आने वाले समय में गठबंधन और मजबूत दिखाई देगा.
दूसरी तरफ़ इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस पार्टी की उदासीनता भी सपा नेताओं को रास नहीं आ रही है. सपा नेताओं का मानना है कि कांग्रेस की गठबंधन को लेकर औपचारिक बैठक करने में भी रुचि नहीं दिखाई दे रही, जिससे सभी दलों के बीच समन्वय बनाना मुश्किल हो सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.