
लखनऊ : स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत मसाला बोर्ड पहल करने जा रहा है। मसाला बोर्ड की ओर से रविवार को इलायची की विशेष ई-नीलामी आयोजित की जा रही है। इसमें 75000 किलो इलायची नीलाम की जाएगी। इस ई-नीलामी का उद्देय मसाला समुदाय को साथ लाना है, जिससे मसाला उत्पादकों को एक-दूसरे व्यापारियों से जुड़ने में मदद मिले। मसाला बोर्ड के सचिव डी. साथियान ने बताया कि देश की आजादी के 75 स्वर्णिम सालों को याद करते हुए 75 हजार किलो इलायची की ई-नीलामी की जाएगी। इससे मसाला उत्पादकों को अपने उत्पाद को बेचने का एक मंच मिलेगा और उन्हें उत्पाद की सही लागत भी मिलेगी। यह ई-नीलामी पुट्टडी में बोर्ड के ई-नीलामी सेंटर पर होगी