
रायबरेली: “आबकारी आयुक्त एवं रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग लगातार अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के ऊपर लगातार कार्यवाही कर रहा है।”
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, व बिक्री की रोकथाम के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी सदर निरीक्षक अखिलेश कुमार मय टीम द्वारा थाना गुरुबक्शगंज स्थित खुलेआम बाजारों में बिक रही अवैध कच्ची शराब दसिगवां, दुर्गागंज बाजार, पूरे मोती बाजार थाना गुरबक्श गंज एवं लखनापुर थाना हरचंदपुर में दबिश दी गई । दबिश के दौरान लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। साथ ही 400 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट कि गई। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा मे 04 अभियोग पंजीकृत किये गये जिसमें एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।