New Ad

27 सितंबर से होगा विशेष सदन, महापौर ने दिए नगर आयुक्त को निर्देश

0 190

कोरोना जांच के बाद ही सदन में जाने की मिलेगी इजाजत

लखनऊ:  नगर निगम का विशेष सदन 27 सितंबर को होगा। इससे पहले सभी सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी, उसी के बाद सदन में जाने की इजाजत मिलेगी। महापौर संयुक्ता भाटिया ने इस संबन्ध में नगर आयुक्त को पत्रा लिखा है

महापौर ने बताया कि विशेष सदन शासन की गाइडलाइन्स का पालन सुनश्चित करते हुए बुलाया गया है। सभी व्यवस्थाओं को कराने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है। महापौर ने कहा कि सभी सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना जांच बाद ही सदन में हिस्सा लेने की अनुमति दी जाएगी

 

महापौर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सदन के दौरान सभी सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर, एवं फेस शील्ड उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही सदन के दौरान सदस्यों के बैठने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिनग का पालन किया जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.