New Ad

बग्घानाला ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार टीपर चालक ने स्विफ्ट डिजायर कार एवं स्कूटी सवार को मारा धक्का, स्कूटी सवार समेत तीन लोगों घायल हो गए

0 20
सोनभद्र: डाला – चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बग्घानाला ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार टीपर चालक ने स्विफ्ट डिजायर कार एवं स्कूटी सवार को मारा धक्का, स्कूटी सवार समेत तीन लोगों घायल हो गए।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को लगभग साढ़े तीन बजे चोपन के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही टीपर ने डाला के तरफ से जा रही स्विफ्ट डिजायर कार एवं कार के पीछे जा रहा स्कूटी सवार को धक्का मार दिया जिसके उपरांत राहगीरों ने कार सवार घायल अनिल भाई उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र सूर्य बदन निवासी बड़ोदरा गुजरात व हितेश रोहित उम्र 30 वर्ष पुत्र कांति भाई निवासी जालोद खम्बात जिला आनंद गुजरात एवं स्कूटी सवार घायल अब्दुल कादिर उम्र 25 वर्ष पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी प्रीत नगर चोपन सोनभद्र कुल तीन घायलों को निजी वाहन से चोपन अस्पताल भेजवाया गया
जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करते हुए घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह अग्रीम कार्यवाही में जुटे रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.