
रायबरेली: बछरावां, दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां में मेज़र ध्यानचंद के जन्मदिन खेल दिवस के अवसर पर एनसीसी के कैडेटों ने साइकिल रैली निकाली और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। वहीं इस प्रतियोगिता में सौम्या, अंजलि, शिवम, सत्यम तिवारी व कमल आदि ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि मेजर ध्यानचंद खेल जगत के जीवंत इतिहास हैं, खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं वह खेल जगत के अनमोल रत्न थे। खेल की दुनिया में भारत को तीन बार स्वर्ण पदक दिलवाकर देश को गौरांवित किया है। एनसीसी एएनओ कैप्टन डॉ विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि खेल द्वारा ही मनुष्य तन और मन से मजबूत होता है। खेल व्यक्ति को जीने की कला सिखाता है। एनसीसी गर्ल्स केयरटेकर पल्लवी ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। ट्रेनर राहुल चौरसिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी एनसीसी कैडेटों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।