सहारनपुर : नगर निगम ने मलेरिया, टायफाइड और डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव और तेज कर दिया है। बुधवार को शहर के अलाव आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया।फिरोजाबाद में डंगू से अनेक बच्चों की मौत की खबर को देखते हुए सहारनपुर नगर निगम ने मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। नगरायुक्त के निर्देश पर बुधवार को नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन की देखरेख में वार्ड 8 के चकदेवली, हसनपुर, हकीमपुरा, बिशनपुरा सहित अनेक गांवों में जल भराव वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया। क्षेत्रीय पार्षद अनिल कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व इंस्पैक्टर सोमकुमार व सफाई नायक अमन कुमार भी मौजूद रहे।
नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन ने बताया कि नगर निगम डेंगू, मलेरिया आदि बुखार के प्रकोप को रोकने के लिए जहां जलभराव वाले ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव करा रहा है वहीं शहर व अन्य क्षेत्रों में हैंड स्प्रेमशीनों से भी छिड़काव कराया जा रहा है।