New Ad

समाज की मुख्यधारा में शामिल होने को लेकर एसपी ने की हिस्ट्रीशीटर्स संघ बैठक

0 104

बाराबंकी:  रिजर्व पुलिस लाइन्स में जिले के समस्त हिस्ट्रीशीटर्स के साथ पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बैठक कर अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की शपथ दिलाई । इस दौरान उन्होने अपराध न करने, किसी अपराधी का सहयोग न करने और अन्य लोगों को भी अपराध छोड़ने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया । तथा समस्त हिस्ट्रीशीटर्स को समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर राज्य के अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया  गया।

ज्ञात हो कि जनपद  में कुल 1457 हिस्ट्रीशीटर है, जिसमें से 92 जेल में है और 25 लापता हिस्ट्रीशीटर जो अन्य जनपदों/स्थानों पर रह रहे थे, का अभियान चलाकर पता लगाया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर व प्रतिसार निरीक्षक आदि अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.