New Ad

एस आर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ ने बारहवीं की तर्ज पर दसवीं में भी

सीबीएसई बोर्ड में रचा इतिहास

0
 लखनऊ| सीबीएसई के कक्षा 10 के घोषित नतीजों में एस आर ग्लोबल स्कूल, बख्शी का तालाब, लखनऊ  के छात्र – छात्राओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जनपद में  इतिहास रचा | विद्यालय के छात्र अविरल भदौरिया ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक का रिकॉर्ड बनाया | इसके अतिरिक्त छात्र अनुभव शुक्ला 96.8 प्रतिशत, शिवांश यादव 96.6 प्रतिशत, आयुषी मौर्या 96.6 प्रतिशत, वैष्णवी अवस्थी 96.6 प्रतिशत, अर्पित यादव 96.6 प्रतिशत, समीक्षा सिंह 95.8 प्रतिशत, शिवानी मौर्या 95.2 प्रतिशत, अभिनव सिंह 94.8 प्रतिशत, सुरभी वर्मा 94.1 प्रतिशत, अनिरुद्ध मिश्रा 94 प्रतिशत, हर्षित सिंह 93.8 प्रतिशत, रिधिमा सिंह 93.8 प्रतिशत, अंश रस्तोगी 93.8 प्रतिशत, प्रियम वर्मा 93.6 प्रतिशत, आदर्श कुमार शर्मा 93.4 प्रतिशत, अंशिका वर्मा 93.4 प्रतिशत, पलक अग्रहरी 93.4 प्रतिशत, हर्षित तिवारी 93.2 प्रतिशत, साक्षी सिंह 93 प्रतिशत, रुद्राक्ष प्रताप सोमवंशी 92.8 प्रतिशत, सौम्या अग्रवाल 92.3 प्रतिशत, शिवानी मौर्या 92.6 प्रतिशत, आशुतोष पाल 92.6 प्रतिशत, इशिका राजभर 92.6 प्रतिशत, आयुष वर्मा 92.4 प्रतिशत, संस्कृति त्रिवेदी 92.4 प्रतिशत, आदित्य गुप्ता 92 प्रतिशत, ईशान झा 91.8 प्रतिशत, देविका भल्ला 91.8 प्रतिशत, ऋषिता कुमारी 91.6 प्रतिशत, शिखर श्रीवास्तव 91.4 प्रतिशत, इफरा खान 91.4 प्रतिशत, रूचि मौर्या 91.2 प्रतिशत, संस्कृति चौरसिया 91.2 प्रतिशत, ऋतु राज वर्मा 91.2 प्रतिशत, मो० फैजान 91 प्रतिशत, प्रियांशू  सिंह 90.8 प्रतिशत, दुष्यंत शुक्ला 90.8 प्रतिशत, आदित्य अवस्थी 90.2 प्रतिशत, मांडवी सिंह 90 प्रतिशत, साधना गोंद 90 प्रतिशत, शिवानी दीक्षित 90 प्रतिशत, वर्तिका मिश्रा 90 प्रतिशत, कल्पना गुप्ता 90 प्रतिशत, अदिति गुप्ता 90 प्रतिशत तथा मांडवी द्विवेदी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय के चतुर्थ बैच की टापर्स लिस्ट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित कराया |
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान जी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के दसवीं कक्षा (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली) के चतुर्थ बैच के समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस बात का भी उल्लेख किया कि दसवीं  कक्षा के चौथे  बैच का यह कीर्तिमान विद्यालय के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि है | श्री चौहान ने समस्त अभिभावकों के एस आर ग्लोबल स्कूल में विश्वास के प्रति अपना आभार व्यक्त किया |उन्होंने यह भी कहा कि हमारा विद्यालय गरीब विद्यार्थियों की निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है | इस अवसर पर विद्यालय के वाईस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान जी ने विद्यालय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय प्रधानाचार्य सी के ओझा, उपप्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव, अकेडमिक इंचार्ज श्री दीपक सिंह सहित सभी शिक्षकों एवं विशेष रूप से छात्रों को दिया और कहा कि विद्यालय के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं ने इस अद्वितीय उपलब्धि के साथ अपने नाम के साथ साथ अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया  |
Leave A Reply

Your email address will not be published.