New Ad

निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति ने कन्याओं को बांटे फल व उपहार

0 16

 

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति के द्वारा निगाही के आवासीय परिसर में स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में आस-पास क्षेत्रों की 20 महिलाओं एवं कन्याओं को फल एवं उपहार भेंट किए गए। साथ ही कन्याओं को भोज भी कराया गया।
सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा  शशि दुहान के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सृष्टि महिला समिति की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं।
गौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति के द्वारा परियोजना के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण तथा महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में विभिन्न कार्य लगातार करवाए जाते रहते है
Leave A Reply

Your email address will not be published.