मुरादाबाद: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की टीएमयू इंटर स्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप का समापन
ख़ास बातें: एसएस चिल्ड्रन एकेडमी ने आरएसडी को दी 89-74 बास्केट से मात आदित्य ने एसएस एकेडमी की ओर से किए सर्वाधिक 29 बास्केट
सफलता के लिए करनी चाहिए कड़ी मेहनत: प्रो. एसपी सुभाषिनी टीएमयू इंटर स्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप में 20 टीमों ने लिया भाग
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरस्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप की एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, मुरादाबाद विजेता रही। आरएसडी एकेडमी, मुरादाबाद सेकेंड जबकि सेंट पॉल एकेडमी, मुरादाबाद थर्ड स्थान पर रही। चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, मुरादाबाद और आरएसडी एकेडमी, मुरादाबाद के बीच हुआ। मुकाबले में एसएस चिल्ड्रन एकेडमी ने आरएसडी एकेडमी को 89-74 बास्केट से मात देकर चैंपियन ट्राफी अपने नाम की। एसएस एकेडमी की ओर से प्लेयर आदित्य ने सर्वाधिक 29 बास्केट करके टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीम एसएस चिल्ड्रन एकेडमी को विजेता ट्राफी और आरएसडी एकेडमी को उपविजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रतिभागियों को मेडल्स और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुेशन के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।
नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, सफलता के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए। हमें अपना आत्मविश्वास नहीं खोना चाहिए। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी और आरएसडी एकेडमी के मुकाबले के पहले सेट में 21-12 से आरएसडी, दूसरे सेट में 22-24 से एसएस, तीसरे सेट में 23-14 से आरएसडी और चौथे सेट में 23-24 बास्केट से एसएस एकेडमी की टीम आगे रही। अंततः एसएस चिल्ड्रन एकेडमी 89-74 से विजेता रही। समापन समारोह के दौरान फैकल्टीज़ श्री उनमेश उथासैनी, श्री तौहिद अख्तर, श्री मुकेश कुमार, श्री शैलेन्द्र चौहान के संग-संग एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की कोच आराध्या ठाकुर, कप्तान रियान प्रजापति, आरएसडी के कोच श्री मोहित चौधरी, कप्तान आदित्य सिंह और बीपीएस, बीपीएड और एमपीएड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उल्लेखनीय है, टीएमयू इंटर स्कूल बास्केटबाल चैंपियनशिप में मंडल की 20 टीमों ने भाग लिया।