New Ad

स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया निरीक्षण दिए निर्देश

0

उत्तर प्रदेश : सरकार के स्टाम्प  पंजीयन राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार)  रवींद्र जायसवाल ने निरीक्षण भवन में स्टाम्प विभाग के सहायक महानिरीक्षक , उपनिबन्धकों व अपर जिलाधिकारी वि/रा. के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की उन्होंने राजस्व प्राप्तियों का जायजा लिया, मंत्री ने राजस्व प्राप्ति पर जोर देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया तथा इस बात को भी सुनिश्चित किया कि ऐसा करते समय जनता का उत्पीड़न कदापि बर्दास्त नही किया जाएगा ,युवाओं को रोजगार देने की सरकार की संकल्पना के तहत अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को स्टाम्प लाइसेंसों को त्वरित गति से निपटाने और लाइसेंस जल्द जारी करने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में एक साल से पुराने एक भी स्टाम्पवाद से संबंधित मुकदमे लंबित नही है,

जिसकी सराहना मा मंत्री जी द्वारा की गई और साथ ही अन्य लंबित स्टाम्प वादों को भी जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी द्वारा तदोपरान्त निबंधन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विविध कमियों और सुझावों को विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए सुधार के निर्देश दिये। लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त होने पर अधिकारियों की तारीफ भी की, साथ ही विवाह पंजीयन व जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के मुआयने की स्थिति भी जानी इसके पश्चात उन्होंने कन्नौज सदर निबन्धन कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया साथ ही रिकॉर्ड रूम, स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की डिस्प्ले लगवाने व रजिस्ट्री की प्रक्रिया को स्टेपवाईज दर्शाने का निर्देश दिया ताकि आम आदमी स्वजानकारी से बिना किसी गतिरोध के  कार्य सुगमतापूर्वक सम्पादित कर सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति के, शुल्क जमा की रसीद दिखाए बिना किसी को भी दस्तावेजों के मुआयने की अनुमति न देने को कहा, बाहरी व्यक्तियों व दलालों से बचने को कहा, उन्होंने कहा कि स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग ने अपनी अधिकांश व्यवस्थाएं अब डिजिटल कर दी हैं इसकी जानकारी आम जनता तक कैसे पहुंचे यह सुनिश्चित करते हुए ,साफ सफाई व आम जनता की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाय।  बैठक व निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री गजेंद्र कुमार व अन्य स्टाम्प के सहायक महानिरीक्षक, उपनिबंधक व अन्य कर्मचारी उपस्थित  रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.