New Ad

स्टार आफ यूनानी मेडिसिन अवार्ड से सम्मानित 

0

लखनऊ  :  स्वंत्रता सेनानी हकीम अजमल खान के जन्मदिन पर विश्व स्तर पर अयोजित विश्व यूनानी मेडिसिन डे 11फरवरी  के उपलक्ष्य पर दिल्ली में  प्रोग्राम के दौरान नेशनल सिम्पोजियम आन सर्जरी इन यूनानी चिकित्सा पद्धति जवाहर लाल नेहरू नेशनल यूथ सेन्टर आईटीवो दिल्ली में आयोजित किया गया था।राजधानी के डॉ फुरकान रजा को स्टार आॅफ यूनानी मेडिसिन अवार्ड यूनानी चिकित्सा पद्धति के सम्मान से नवाजा गया ।डा.रजा को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के मानद सचिव हकीम सय्यद अहमद खान डिप्टी डायरेक्टर सीसीआरएम प्रो.मुश्ताक अहमद फॉर्मर डायरेक्टर सीआरआईयूएम हैदराबाद एवं हेड यूनानी मेडिसिन चेयर यूनिवर्सिटी आ फ वेस्टर्न केप टाउन साउथ अफ्रीका द्वारा दिया गया।

 

अवार्ड मिलने पर डॉक्टर फुरकान रजा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए  प्रयाश करते रहेगेें।इस मौके पर आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस युथ विंग के जनरल सेक्रेटरी डॉ एजाज अली कादरी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि देश मे चल रहे मिशन यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन2025 को और तेजी से बढ़ाएंगे। देश के  यूनानी डॉक्टर्स और हकीम और यूनानी चिकित्सा पद्धति को हमेशा बढ़ावा देने वाली सबसे बड़ी संस्था आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के द्वारा आयोजित किया गया। डॉ. रजा के राजधानी आने पर यूनानी चिकित्सा से जुड़े डाक्टरों में  डॉ काशिफ सिद्दीकी ,डॉ सादिक अनसारी ,डॉ आतिफ मकरानी सहित डाक्टरों ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.