बाराबंकी : जायज मांगो को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का लगातार आन्दोलन हो रहा है। परिषद के जिलाध्यक्ष डा. आर.पी. सिंह विसेन ने बताया कि बार-बार शासन स्तर पर वार्ता होने एवं आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक कर्मचारियों की समस्याएं को दूर नही की गयी है। जिसको लेकर आन्दोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी काला फीता बांध कर कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा जनपद के विभिन्न विभागों के कर्मचारी 28 फरवरी से 17 मार्च तक बोर्ड मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को जागरुक करेंगे।
मांगे पूरी न होने पर 18 मार्च को प्रत्येक जनपद मुख्यालय पर उपवास रखकर विशाल धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। आर पी सिंह ने बताया पुरानी पेंशन बहाल करने व आउट सोर्सिंग एवं ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के अलावा 18 सूत्रीय मांगो को लेकर जिले में लगाता आन्दोलन हो रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय महिला व पुरुष हाथो पर काला फीता बांधकर कार्य कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि इससे पूर्व मे भी जायज मांगो को लेकर संगठनों ने प्रशासन को अवगत कराया था। लेकिन जिला प्रशासन को कुम्भकरण की नींद से जगाने के लिये आने वाली 18 मार्च को विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।