आरोप, ग्रामीणों के घर जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
लखनऊ : अपना दल (कमेरावादी) की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल बुधवार को अचानक सीएम आवास के सामने धरने पर बैठ गईं। पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ में ग्रामीणों के घर जलाए जाने के 72 घण्टे बाद भी पुलिस एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है। पल्लवी पटेल के साथ कांग्रेस के पूर्व नेता गयादीन अनुरागी भी मौजूद थे।
सीएम आवास के सामने धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीसीपी सेंट्रल चिरंजीव नाथ सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पल्लवी पटेल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
श्रीमति पटेल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी रहीं। जिसके बाद अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर अपना दल (कमेरावादी) नेता का धरना खत्म कराया। पल्लवी पटेल ने सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा है