देवरिया: जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत परिसर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह द्वारा प्रेस वार्ता किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बिस्तार से बताया गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री सिंह ने कहा कि केंदीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णयों में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है पिछले दिनों एशियन खेल में भारत के खिलाड़ियों ने एक सौ से ज्यादा पदक जीतने का गौरव हासिल किया है ग्रामीण अंचलों में 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक आयोजन होगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत यात्रा के दौरान किसानों से सम्पर्क करके उनकी समस्याओं के साथ वहां के देवी-देवताओं के स्थल पर पूजा अर्चना भी करेंगे। श्री सिंह ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार सर्वाधिक काम की है जब 2017 में योगी जी की सरकार बनी तो किसानों का 18 हजार करोड़ रुपया किसानों का बाकी था उस रुपये को हम देने का काम किये हैं,उसके बाद अब-तक 220 हजार करोड़ रुपया योगी जी की सरकार किसानों का भुगतान की है जो 2017 के पहले 25 सालों में इतना हुआ था,यानी 25 साल में सरकारें जितना गन्ना मूल्य का भुगतान की थी उतना मूल्य का भुगतान हम इस सात वर्षों में किये हैं।
इतना ही नहीं योगी जी की सरकार किसानों को प्रोत्साहित करती है उनको तरह-तरह की सुविधा उपलब्ध कराती है,प्रशिक्षित कराती है इसका परिणाम यह रहा है उत्तर प्रदेश दुनिया में सबसे अधिक गन्ना की खेती करने वाला प्रदेश बन गया है,बिजली उत्पादन का बन गया है पहले गन्ना 72 टन प्रति हेक्टेयर होता था अब 84 टन हो रहा है। यह इस बात का प्रमाण है किसानों के हितों के लिए योगी जी की सरकार सर्वाधिक काम कर रही है। इस अवसर पर सलेमपुर सांसद रविंदर कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।