
लखनऊ: ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज बोले, वर्तमान में हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य की आवश्यकता इसपर मौलाना सुफियान निज़ामी प्रवक्ता दारुल उलूम का बयान
शंकराचार्य जी का जो बयान है उसका इस्तकबाल करते हैं हुकूमत ऐसी होनी चाहिए जहां सब को इंसाफ मिले हर शाहरी के साथ अच्छा शुरू किया जाए रामराज की कल्पना ऐसी होनी चाहिए कि सबके साथ मिलकर हुकूमत चलाई जाए शंकराचार्य जी ने जो नसीहत की है इस पर हुकूमत को तवज्जो देना चाहिए ऐसी गवर्नमेंट की जरूरत है जहां सब को इंसाफ मिले ।