
लखनऊ: यूपी एसटीएफ को मिली सफलता। एसटीएफ ने प्रतिबन्धित चीता के दांत एवं नाखून, सियार-सिंघी, इन्द्रजाल तथा हत्था जोड़ी सहित 3 तस्कर जनपद अयोध्या से गिरफ्तार।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश, वन विभाग एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल व्यूरो के संयुक्त अभियान मे नया मन्दिर परिसर प्रांगण के अन्दर बना घर का आंगन, थाना कोतवाली, जनपद अयोध्या से दयाराम दूबे, बृजेष केसरवानी और संजय तिवारी गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 20 अदद चीता के दांत, 24 चीता के नाखून, 110 अदद सियार सिंघी, 2 अदद हत्थाजोड़ी, 140 अदद इन्द्रजाल के पौधे बरामद। तस्करो से पूछताछ मे खुलासा हुआ कि इन वस्तुओ का इस्तेमाल घरों मे सजावट के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं तात्रिक क्रियाओं में किया जाता है। पूजा सामग्री दुकान की आड़ में आरोपी दया राम दुबे चोरी छिपे इसे बेचता था। दया राम दूबे की गोण्डा में पूजा सामग्री की दुकान है।