कानपुर : में जाजमऊ इलाके के वाजिदपुर में रविवार देर रात मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए। दोनों पक्षों में मारपीट और जमकर पथराव हुआ। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हैलट भेजा गया। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मृतक के परिजनों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया है। मौके पर एसएसपी सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। अधिकारियों ने ताबड़तोड़ दबिश देकर सात आराेपियों को हिरासत में लिया है। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने डीआईजी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वाजिदपुर निवासी टेनरी कर्मी श्री राम निषाद का बेटा पिंटू निषाद 25 चप्पल बनाने का काम करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार देर रात वह अपने बड़े भाई दीपक और साथी संदीप के साथ जा रहा था। तभी एक गुमटी के पास पानी के पाउच से छींटे पड़ने को लेकर अमान और उसके साथियों से विवाद हो गया। इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद दोनों संप्रदाय के लोग आमने सामने आ गए और जमकर लाठी-डंडे व पथराव हुआ। घटना में पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को हैलट अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इलाके में तनाव की सूचना पर एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल और एएसपी कैंट सत्यजीत गुप्ता फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पानी का छींटे पड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। एक युवक की मौत हो गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। तनाव को स्थिति को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि वाजिदपुर में अमान अपने साथियों के साथ खड़ा था। तभी पिंटू अपने भाई व एक अन्य साथी के साथ वहां से गुजर। तभी पास में पड़े पानी के पाउच पर पैर पद जाने से कुछ छींटें पास से गुजर रहे पिंटू पर पड़ गईं। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। अमान ने फोन कर अपने दो दर्जन साथियों को बुला लिया।उन्होंने आते ही पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान हमले में पिंटू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।