
कदौरा (जालौन) : जंगल से गांव की तरफ घुसे अजीबो गरीब जानवर को देख हैरत में पड़े ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना देते हुए उक्त जानवर को मिलकर जंगल तरफ भगाया गया ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत भेंडी में मंगलवार की सुबह अचानक कोई अजीब जानवर घुस आया जिसे देख ग्रामीण डर गए एव कहा कि ऐसा जानवर तो कही देखा वही लोगो ने वन विभाग को सूचना देने की बात कहते हुए कहा कि उक्त जानवर कभी नहीं देखा अगर गांव में घुस गया तो किसी के लिए खतरा साबित हो सकता है
जिससे ग्रामीणों ने एकत्र होकर उक्त जानवर को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन पेड़ में चढ़ा जानवर लोगो को देख नीचे नःही आया जिसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन बाद में वह जानवर जंगल की तरफ़ भाग गया वही लोगो ने कहा उक्त बिल्ली जैसा लंबा जानवर पहली बार देखा है वही किसी ने कहा कि वह बिज्जो है फिलहाल वन अधिकारी विकास राय द्वारा कहा गया कि ऐसी कोई सूचना उन्हके नःही मिली है फिलहाल ऐसी विचित्र जानवरो से ग्रामीणों द्वारा दूर रहने की सलाह दी गई एव देखने पर सूचना दे।