बदरका हरवंश,उन्नाव : सरकार विद्युत दुरुपयोग रोकने के लिए निरंतर प्रयास करती रहती हैं लेकिन सिकंदरपुरकर्ण विकास खंड के द्वारा ग्राम बदरका हरवंश मं लगाई गई ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें दिन में भी निरंतर खुली रहती है जिससे दिन में जलने से विद्युत का दुरुपयोग होता है विकासखंड के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटें को विद्युत पोलो से जोड़ा गया था
लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक उन लाइटों को बंद करने के लिए स्विच नहीं लगाया गया है जिससे विद्युत विभाग को लगातार नुकसान हो रहा है जबकि विकास खंड के द्वारा जो स्ट्रीट लाइटें विद्युत पोलों में लगायी गयी है उनका विद्युत विभाग से कनेक्शन भी नहीं लिया गया समझने की बात यह है कि जो नियम बनाये जाते है वह केवल आम नागरिकों पर ही लागू होते है क्या विकासखंड पर लागू नहीं होते है।
क्या बोले एक्सईन
विद्युत विभाग के गोकुल बाबा फीडर के एक्सईन उपेंद्र तिवारी से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि अभी तक स्ट्रीट लाइटों को लगाने के लिए सिकंदरपुर कर्ण विकास खंड द्वारा किसी प्रकार का कोई कन्वेक्शन नहीं लिया गया है मैं चेक करवाता हूं उन लाइट को तत्काल बंद करवाता हूं।
क्या बोले बीडीओ
वहीं खंड़ विकास अधिकारी चंद्रशेखर से दिन में स्ट्रीट लाइट जलने की बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है मैं जांच करवाकर शीघ्र ही स्विच लगवाता हंू।