किया गया 50 थोक/फुटकर प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण
अनियमितता मिलने पर 10 फर्मो को जारी किया गया नोटिस
लखनऊ : जनपद लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी लखनऊ के आदेश के क्रम में आज 20 मार्च 2021 को 50 थोक/फुटकर औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया एवं महामारी अधिनियम के अन्तर्गत 10 फर्मो- शाहमीना रोड़ चौक लखनऊ स्थित औषधि विक्रय प्रतिष्ठान 1. ओल्ड लखनऊ फार्मेसी, 2. पायनियर मेडिकल्स, 3. न्यू प्रिंस मेडिकल्स, एवं अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट, लखनऊ 4 रीतू फार्मा, 5. ए0वी0 फार्मा 6. शिव फार्मास्यूटिकल्स, 7. सन्नी एजेन्सीज, 8. प्रेम मेडिकल्स, 9. इशा फार्मा, 10
कार्तिकेय ड्रग को मौके पर नोटिस दिया गया। कहीं से औषधियों/सेनेटाइजर/मास्क की कमियों के सम्बन्ध में कोई शिकायत प्राप्त नही हुयी। सभी मेडिकल स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर तथा मास्क उपलब्ध है। सभी फर्मो पर नो मास्क नो मेडिसिन के पोस्टर भी चस्पा कराया गया। साथ ही सभी दुकानदार को निर्देश दिया गया कि बिना मास्क के किसी को मेडिसिन न दी जाए और सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।