New Ad

छात्रों से बोर्ड की कॉपियां उठवाने के मामले में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई   

0 113

कानपुर:  सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के छात्रों से बोर्ड की कॉपियां उठवाने का मामला शिक्षा निदेशक माध्यमिक तक पहुंच गया है। उन्होंने डीआइओएस को जांच के आदेश दिए हैं। डीआइओएस सतीश तिवारी ने बुधवार को इस मामले में वायरल वीडियो देखने के बाद 24 घंटे में कार्रवाई की बात कही है।

डीआइओएस ने राजकीय इंटर कॉलेज बिधनू के प्रधानाचार्य अखिलेश वाजपेयी को जांच अधिकारी नामित कर दिया था। अखिलेश वाजपेयी ने गुरुवार को बताया कि चाचा नेहरू इंटर कॉलेज व सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपनी आख्या दे दी है। शुक्रवार को रिपोर्ट डीआइओएस को सौंपी। डीआइओएस सतीश तिवारी ने कहा कि जो दोषी होगा,उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह था मामला 

बुधवार को सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज त्रिवेदी छात्रों व कर्मियों संग चाचा नेहरू इंटर कॉलेज पहुंचे थे। यहां बोर्ड परीक्षा की कॉपियां संरक्षित कर रखी गईं थीं,उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय भेजा जाना था। ऐसे में जिस ट्रक से कॉपियां जानी थींए सरयू नारायण विद्यालय के छात्रों ने उन्हीं कॉपियों की बोरियों को उठा.उठाकर ट्रक में रखा था। कुछ ही देर में इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.