
सीतापुर : (सू0वि0) लोकपाल मनरेगा डा0 अरविन्द प्रताप सिंह यादव ने बताया कि विकास खण्ड मिश्रिख की ग्राम पंचायत पतौंजा में युवक मंगलदल की आवंटित भूमि पर बरबट्टा पत्नी कैलाश का कैटल शेड निर्माण अवैध रूप से किया गया, जिसमें लोकपाल मनरेगा डा0 अरविन्द प्रताप सिंह यादव व तकनीकी सहायक जनपद से सुनील कुमार शुक्ला द्वारा स्थलीय जांच की गयी, जिसमें कोई पशु, बकरी, खूॅटा आदि नही पाया गया। इसी क्रम में फूलपुर झरिया प्रधानमंत्री आवास की मनरेगा मजदूरी न मिलने की शिकायत पर रीता देवी पत्नी अरविन्द कुमार
मछला देवी पत्नी मोहले, तत्क्रम में ग्राम पंचायत मेहदियापुर मिश्रिख में जूली पत्नी धर्मवीर, रीता पत्नी प्रमोद कुमार, फूलमती पत्नी दीपक कुमार, ममता देवी पत्नी रिंकू आदि के प्रधानमंत्री आवास की मनरेगा मजदूरी के क्रम में स्थलीय जांच के दौरान डा0 अरविन्द प्रताप सिंह सिंह यादव ने कहा कि दोष सिद्ध होने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी और मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी होने पर कोई भी नागरिक मोबाइल नम्बर 9452309610 पर सीधे फोन कर शिकायत कर सकता है। मौके पर ए0डी0ओ0 पंचायत मेहदिया पुरवा मिश्रिख, प्रार्थीगण व अन्य लोग उपस्थित रहे।