New Ad

सीएमओ की सख्ती से झोलाछाप चिकित्सकों में मचा हड़कंप

0

लालगंज, प्रतापगढ़। जिले में झोलाछाप चिकित्सकों नर्सिंग होम, पैथालोजी सेंटर, अल्ट्राडाउंड सिटी स्कैन की बाढ़ आ गयी हैं जो बिना मान्यता और अयोग्य चिकित्सकों के द्वारा संचालित कियें जा रहे हैं। जगह &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8211; जगह गाँव चौराहों पर आपको देखने को मिल जायेंगे जिनके द्वारा ईलाज के नाम पर गरीब जनता के जान से खिलवाड के साथ मन चाहें धन की उगाही की जातीं हैं । गलत ईलाज के कारण कई मरीजों की जान चली गयीं परिजनों के हंगामें के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा लगातार झोलाछाप डाक्टरों व बिना मान्यता के संचालित होने वाले नर्सिंग होम व अस्पताल पर कार्यवाही किया जा रहा हैं । शिकायतकर्ता प्रशांत मिश्रा पुत्र हनुमंत लाल मिश्रा निवासी ग्राम बिसाहिया थाना हथिगंवा कुंडा की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एम शुक्ल के द्वारा जाँच के लिए आदेशित किया गया।उसी क्रम में जाँच करने गये एसीएमओ व समस्त अधिकारी के द्वारा जाँच प्रक्रिया में शिकायतकर्ता के द्वारा की गयी शिकायत सही पायी गयी और जाँच आख्या के अनुसार झोलाछाप चिकित्सक पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने हेतु पत्र थाना हथिगंवा पुलिस को भेज दिया गया । थाना हथिगंवा क्षेत्र ग्राम बिसाहिया पूरे कृष्णराम का पुरवा पवन कुमार मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा के द्वारा फूलमती बिसाहिया में बिना किसी अर्हता प्रमाण पत्र डिग्री अथवा पंजीयन प्रमाण पत्र के अनाधिकृत रूप से प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं और व्यक्तिगत जनसमान्य को स्वयं के बारे में डाक्टर बताकर धोखाधड़ी से सदोष लाभ प्राप्त करने के आशय से गरीब जनता का अनुचित तरीके से ईलाज कर रहे हैं । इनका यह कार्य स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी के आशय से मिथ्या प्रतिरूपण करते हुए सदोष लाभ प्राप्त करने की कोटि में आता हैं ।
थाना हथिगंवा पुलिस को चिकित्सक के विरुद्ध यूनाइटेड प्रविंसेजे मेडिकल एक्ट 1917 की धारा (30) एवं इंडियन मेडिकल कौंसिल एक्ट 1956 की धारा 15 ( 3 ) के तहत नियमानुसार अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने के विगत दस दिनों से पत्र भेजा गया हैं किन्तु प्रभारी निरीक्षक थाना हथिगंवा ने मामले को लम्बित रखें हुए हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया सबसे बड़ी बात प्रभारी निरीक्षक से जानकारी करने की कोशिश फोन जरिये किया गया तो स्पष्ट रूप बताने को तैयार नहीं हुएँ । सीएमओ की सख्ती पर कहीं ना कहीं बट्टा लगाने का कार्य किया जा रहा हैं ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एम शुक्ल की सख्ती के कारण झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.