New Ad

पक्की दुकानों का सील खोलने की मांग को लेकर धरना बदल गया आज से उपवास में

0 105

बस्ती  : चर्च कम्पाउण्ड के आसपास प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कराई गयी दुकानों को फिर से स्थापित करने तथा चर्च गेट पर स्थित पक्की दुकानों का सील खोलने की मांग को लेकर एक सप्ताह से जारी धरना आज से उपवास में बदल गया। जयप्रकाश गुप्ता एवं राकेश गुप्ता मंगलवार को उपवास पर रहे। व्यापारियों के धरने को प्रभारी मंत्री ने भी सज्ञान लिया है।

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के साथ ही कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, कांदू और कसौधन महासभा ने भी पीड़ित व्यापारियों को अपना समर्थन दिया है। सभी को कहना है व्यापारियों के साथ गलत हुआ है, उनको न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखेंगे। चर्च कम्पाउण्ड व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश सिंह ने कहा दर्जनों दुकानों को प्रशासन ने आनन फानन में ध्वस्त करा दिया। दर्जनों परिवार सड़क पर आ गये। जबकि सभी दुकानदार चर्च प्रबंधन को नियमित किराया दे रहे थे, उनके पास एडवांस की रसीदें, स्टे आर्डर इतयादि हैं। लेकिन तानाशाह अफसरों ने व्यापारियों की एक नही सुनी और नाजायज तरीके से दर्जनों दुकानों को तोड़ दिया। आज के धरने में मो. उमर, दिलीप श्रीवास्तव, अनिल सिंह, भोला गुप्ता, राममणि, बजृश चौधरी, बलराम सिंह, अम्बिकेशधर द्विवेदी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.