New Ad

सशक्त मण्डल सक्रिय बूथ और बूथ समिति जितायेगी निकाय चुनाव : सुनील

0

 

 

देवरिया। निकाय चुनाव की तैयारी पार्टी की मंशा के अनुरूप अच्छे से करें।पार्टी द्वारा दिये गये काम को पूर्व योजना पूर्ण योजना के साथ करेंगे तो हमें चुनाव जीतने से कोई नही रोक सकता।
उक्त बातें भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के महामंत्री,देवरिया भाजपा के प्रभारी सुनील गुप्ता ने औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों,मण्डल अध्यक्षों,निकायों के प्रभारियों,संयोजको और समन्वयकों की तैयारी के सम्बन्ध में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा।उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर संगठन और सरकार का शीर्ष लेकर गंभीर है।सभी निकाय हम सभी को भारी अन्तर से जितना है,इसके लिये सभी तैयारियां विशेष रूप से पेज प्रमुख बनाने का काम 20 तारीख से पहले पूरा कर ले।G20 बैठक की अध्यक्षता हमारे प्रधानमंत्री मोदी करेंगे,यह पूरे देश के लिये गौरवपूर्ण है।इसको जन-जन को बताये।एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो को लोगो को बताये।मन की बात कार्यक्रम को बूथों पर अवश्य सुना जाये,इसकी मॉनिटरिंग नमो ऐप के माध्यम से की जायेगी।सशक्त मण्डल सक्रिय बूथ और बूथ समिति की कल्पना शीर्ष नेतृत्व ने किया है।इसके लिये इनकी बैठक पार्टी द्वारा निर्धारित समय पर हो क्योंकि इसके ही बल पर हम निकाय चुनाव में फतेह करेंगे।
जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने प्रत्येक निकाय के प्रभारियों,संयोजको से तैयारियों की एक-एक बिन्दु का व्योरा लिया और जहा जो कमी दिखी उसे ठीक करने को कहा।
इस दौरान विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठेलाल निगम,क्षेत्रीय मंत्री हरिचरन कुशवाहा,अरुण सिंह,राजेश कुमार मिश्र,अजय कुमार दूबे,उषा पासवान,संतोष त्रिगुणायक,बबलू सिंह,छट्ठू यादव,रामअशीष गुप्ता,त्रिलोकीनाथ तिवारी,प्रमोद शाही,श्रीनिवास मणि,रविन्द्र किशोर कौशल,,प्रभाकर राय,अम्बिकेश पाण्डेय,रामदास मिश्र,हेमन्त मिश्र,निर्मला गौतम,भारती शर्मा,संजय पाण्डेय,अरविन्द चौहान,बृजेश गुप्ता,जितेंद्र सिंह,राजन यादव,जीवन पति त्रिपाठी,दीनबंधु सिंह,प्रमोद सिंह,पवन मिश्र,तेजबहादुर पाल,राजन सोनकर,रविपाल,राजू गोंड़,समसुद्दीन अहमद,रमेश सिंह,नित्यानंद पाण्डेय आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.