लखनऊ : सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम हुए जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बाराबंकी के क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक सुमित त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक सुरक्षा संबंधित आवश्यक बातों से परिचित कराया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग द्वारा आयोजित की गईं थीं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. यू0के सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार मुनीष महरोत्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. वीना सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमरपाल सिंह, डॉ. मधु तिवारी, डॉ. अरुण, डॉ. अनिल, डॉ. ऐश्वर्या मौजूद थे।