New Ad

विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट व मॉडल बनाए

0

सुलतानपुर : करौंदिया (विवेक नगर) स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आफ चाइल्ड एजुकेशन में आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विषय, वाणिज्य, बिजनेस, पेंटिंग, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्यूटर, संस्कृत व उर्दू के प्रोजेक्ट व मॉडल बनाए।

प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि डॉ0 डी0पी0 सिंह (भूतपूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष गनपत सहाय पी0जी0 कॉलेज सुलतानपुर), विशिष्ट अतिथि डॉ0 ए0के0 सिंह (संस्थापक सुमन हॉस्पिटल सुलतानपुर), विद्यालय की प्रबंधक महोदया श्रीमती आशा सिंह , आमंत्रित अतिथि के रूप में आर० पी० सिंह , भरतराज सिंह , सत्यप्रकाश सिंह , अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुनील सिंह व सुशील सिंह ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट व मॉडल का अवलोकन किया तथा उनसे संबंधित प्रश्न पूछे।

गणित में आस्था, आराध्या, शुभम मौर्य, सक्षम वर्मा, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, आदित्य दुबे, प्रेरणा उपाध्याय विज्ञान में अजिता मिश्रा, मुस्कान पांडेय दिव्यांशी सिंह, आराध्या बरनवाल, संस्कार सिंह, आर्यन अंग्रेजी में रिशिका त्रिपाठी, विक्रांत, दिव्यांशु, इतिका, मलक हिंदी में प्रेरणा मिश्रा, अमिता सिंह, रिया शर्मा, श्रेया शुक्ला शारीरिक शिक्षा में कृष्णा, विकास, अंशिका पेंटिंग में साक्षी सिंह, सिद्रा शकील संस्कृत में हर्षित मिश्रा, कृतिका तिवारी, पीयूष यादव, कृष्णा त्रिपाठी उर्दू में जोया अफरोज, शाहिद, आफरीन आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

द्य मुख्य अतिथि डॉ० डी०पी० सिंह ने बाल केंद्रित शिक्षा, अनुशासन, स्वच्छता, मन की पवित्रता, कर्मठता, किसी कार्य की सफलता के लिए निरंतरता आदि सफलता के मूल मंत्र को बताया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर ए० के० सिंह ने गुरु की महत्ता तथा महान गणितज्ञ रामानुजन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए प्रखर इच्छा- शक्ति का होना अति आवश्यक है। “विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अस्मित गुप्ता को ’सर्वोच्च विज्ञान शिक्षक’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० एन० डी० सिंह, तन्वी गोयल, रेनू सिंह, सी०बी० सिंह, जगराम भार्गव, विश्वास मणि त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, सुनील राठी,विनय मौर्य, योगेश चन्द्र पांडेय, अंकित सोनी, मोहम्मद हसानात, नितिन जायसवाल, अस्मित गुप्ता, पीयूष सिंह, आशीष कुमार शुक्ला, रजनी दुबे, अंकिता सिंह, अमरदीप कौर आदि शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहीं। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने छात्र दृछात्राओ, अभिभावको, शिक्षक-शिक्षिकाओ को हार्दिक बधाईयाँ दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.