New Ad

अभिभावकों की सहमति पत्र के साथ पहुँचे छात्र-छात्राएं

0 196

मसौली बाराबंकी :  कोरोना लॉकडाउन के चलते करीब सात महीने बाद सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों में कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की दो पालियों में कक्षाएं चलायी गयी। अभिभावकों की सहमति पत्र के साथ पहुँचे छात्र-छात्राओं की गेट पर ही थर्मल स्क्रींनिग व सैनेटाइज किया गया तथा मास्क के साथ छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कक्षाओं में दूर दूर बैठाया गया। विदित हो कि कोरोना महामारी के कारण मार्च से बन्द हुए स्कूल कालेज सात माह के बाद शर्त के आधार पर खोलने का आदेश जारी किया गया है

सोमवार से कक्षा 9 से 12 तक के लिए खुली कक्षाओं में दो पालियों में बच्चो की पढ़ाई की गयी। प्रातः 8 बजकर 50 मिनट से 11 बजकर 50 मिनट तक चली पहली पारी में कक्षा 9 व 10 की कक्षाएं लगी तथा 12 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 20 मिनट की दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 की कक्षाएं लगी। रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली में प्रथम पाली में मात्र 12 छात्र ही कालेज आये प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 17 छात्रों के अभिभावकों के सहमति पत्र मिले है जबकि कक्षा 9 में 253, कक्षा 10 में 218, कक्षा 11 में 135 व कक्षा 12 में 91 छात्र पंजीकृत है। इसी क्रम में रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज में प्रथम दिन ही बालिकाओं की काफी उपस्थित रही प्रधानाचार्या सबा जहीर ने बताया कि पहली पारी में कक्षा 9 में पंजीकृत 104 छात्राओं में 25, कक्षा 10 में पंजीकृत 150 छात्राओं में 25 छात्राएं कालेज आयी। दूसरी पाली में कक्षा 11 की 56 छात्राओं में 20 व कक्षा 12 की 73 छात्राओं में 33 छात्राऐ कालेज आयी जिनकी थर्मल स्क्रिनिग एव सैनेटाइज कर कक्षाओं में प्रवेश किया गया। मसौली चैराहा स्थित सार्वजनिक शिक्षण संस्थान में सोमवार से सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कालेज खोला गया काफी अरसे के बाद आये छात्र कालेज पहुँचने पर गदगद नजर आये

कालेज के प्रबन्धक राममिलन वर्मा ने बताया कि दोनों पालियों में 150 छात्र पहले दिन कालेज आये जिन्हें कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। फैजाबाद हॉइवे पर स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल की कक्षा 10 की कक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संचालित की गयी। स्कूल की प्रधानाचार्या भारती मनकानी एव सहायक प्रबन्धक के के सिंह ने बताया कि प्रथम दिन 16 छात्र स्कूल आये तथा कक्षा 11 व 9 की कक्षाएं क्रमश 26 अक्टूबर एव 2 नवम्बर से संचालित की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.