New Ad

नेशनल पीजी कालेज में बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के स्टूडेंट्स नही दे सकेंगे सेमेस्टर एग्जाम

0

यूपी : लखनऊ के नेशनल पीजी कालेज में एग्जामिनेशन में शामिल होने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है। मंगलवार को जारी किए गए आदेश के तहत 5 जनवरी से शुरु होने वाले UG ऑड सेमेस्टर एग्जाम में शामिल होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र के साथ कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेकर आना अनिवार्य होगा दावा किया जा रहा है कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए ही इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। वही नेशनल पीजी कॉलेज से पहले अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज प्रशासन की तरफ से भी वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र को अनिवार्य किया जा चुका है

कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार को जारी किए आदेश

मंगलवार को कॉलेज प्रशासन की ओर से मंगलवार को यह निर्देश जारी किए गए हैं। प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कॉलेज में आगामी 5 जनवरी से UG के 3rd व 5th सेमेस्टर की परीक्षायें शुरू होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी स्टूडेंट्स को वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा

कॉलेज प्रशासन ने साफ किया है कि प्रवेश पत्र के साथ वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। UG सेमेस्टर एग्जाम में करीब 3800 स्टूडेंट्स शामिल होंगे 3rd सेमेस्टर की परीक्षाओं का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जबकि 5th सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित होंगी

लखनऊ विश्वविद्यालय का यह है दावा

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी कदम उठाए गए हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन से लेकर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.