New Ad

सामुदायिक भवन मे बनाए गये रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया उपजिलाधिकारी ने

0 143

 

पुरवा,उन्नाव : स्थानीय नगर पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन मे बनाए गये रैन बसेरा को उपजिलाधिकारी राजेश चैरसिया ने ब्यवस्था जांची ।जमीन मे बिस्तर लगे देखकर नाराजगी जताते हुए कहा कि जमीन पर नही तखत पर बिस्तर लगाए तथा मच्छरो के लिए फागिग व साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखे । जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर उपजिलाअधिकारी राजेश चैरसिया ने कोतवाली के बगल मे स्थित नगर पंचायत की सामुदायिक भवन मे नगर पंचायत द्रारा बनाए गये रैनबसेरा पहुचकर देखा कि एक कक्ष मे पुआल पर जमीन में बिस्तर लगे तथा दूसरे मे एक चारपाई व जमीन पर बिस्तर लगे देखकर भटक गये ।नगर पंचायत के लिपिक से कहा कि आने वाला ब्यक्ति जमीन पर नही तखत पर लेटेगा तत्काल तखत की व्यवस्था की जाए ।

साफ सफाई का विशेष ध्यान देना होगा डेंगू जैसी महामारी बहुत तेजी से फैल रही है .जिसे रोकने के लिए फागिग करे साथ ही शौचालय मे जाकर सफाई ब्यवस्था तथा पानी देखी जहां ठीक पाया ।इस दौरान उपनिरीक्षक लाखनसिंह व लिपिक पंकज कुमार मौजूद रहे।. एसडीएम राजेशचैरसिया ने बताया कि कमिया मिली है जिन्हे दूर करके ब्यवस्था ठीक करने के लिए नगर प्रशासन को आदेश दिया गया है । तथा मेन रोड पर रैन बसेरा बोल्ड लगाया जाए ।ताकि आने वाले मुसाफिरो को कोई दिक्कत न हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.