
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने ज्ञापवापी परिसर के सर्वेक्षण को लेकर हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है
लखनऊ: सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने ज्ञापवापी परिसर के सर्वेक्षण को लेकर हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अदालत के फैसले को सब को मानना होगा. अगर किसी को फैसले पर ऐतराज है तो ऊपर की अदालत में जा सकता है. अदालत के दरवाजे सबके लिए खुले हुए हैं.
वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर हमलावर हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब सरकार में थे तब बौद्ध मठ की चर्चा नहीं कर रहे थे. आज जब सत्ता से बाहर हैं तो मंदिरों में बौद्ध मठ नजर आ रहे हैं. इस तरह की बयानबाजी से उन्हें बचना चाहिए. साथ ही शिवपाल सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी सीट हारने के डर से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के 3 नेता हैं, सब के अलग-अलग बयान हैं. अखिलेश यादव 80 सीट जीत रहे हैं, शिवपाल यादव 50 और स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा को खत्म करने की बात कह रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य का खुद का पता नहीं है अभी कहां जाएंगे. 24 के चुनाव में हम लोग आराम से 80 सीटें जीतेंगे.