
मोहनलालगंज व निगोहा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली कामयाबी
मुठभेड़ अपडेट: 2 डकैतो के मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली।झब्बू और बाबूराम नामक डकैतों को पुलिस ने किया हॉफ एन्काउन्टर 1 आरोपी पर 16 मुकदमे दूसरे पर 18 मुकदमे।घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए भेजा हॉस्पिटल पुलिस टीम पर डकैतों ने की थी फायरिंग जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने दोनों को पैर में गोली मारकर दबोचा।