New Ad

आरआरपीजी में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ सफलतापूर्वक समापन

0

अमेठी। बुधवार को रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (आरआरपीजी) में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के अन्तिम दिन के खेल का शुभारम्भ राजर्षि जी एवं सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी के श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि असफलता ही सफलता की कुंजी है। वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग के छात्र एवं छात्राओं को भाग लेना चाहिए।प्रतियोगिता के चैम्पियन पुरूष एवं महिला वर्ग को तीन-तीन मेडल प्राप्त हुए। महिला वर्ग में आरती विश्वकर्मा, साक्षी चैहान, राची सिंह एवं पुरूष वर्ग में राजीव तिवारी, महेन्द्र प्रताप सिंह तथा सौरभ कुमार को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी न्यायिक राज कुमार द्विवेदी ने कहा कि सभी को अपने जीवन में किसी एक खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 5000 मीटर महिला वर्ग में आरती विश्वकर्मा, एवं पुरूष वर्ग में राजीव तिवारी, 200 एवं 400 मीटर महिला वर्ग में साक्षी चैहान एवं पुरूष वर्ग में सौरभ कुमार विजेता रहे। गोला फेंक, तार फेंक, चक्का फेंक महिला वर्ग में राची सिंह तथा पुरूष वर्ग में महेन्द प्रताप सिंह विजेता रहे। आज लम्बी कूद पुरूष वर्ग में सैफ अली प्रथम, राजन मिश्रा द्वितीय, आदित्य मिश्रा तृतीय तथा महिला वर्ग में पूजा सिंह प्रथम, पूर्णिमा पाण्डेय द्वितीय तथा प्राची तिवारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद पुरूष वर्ग में स्माइल रजा खाॅन प्रथम, योगेन्द्र द्वितीय एवं मनीष वर्मा तृतीय तथा महिला वर्ग में रिया गुप्ता प्रथम, पूजा सिंह द्वितीय, आस्मा देवी तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा संयोजन डॉ0 उमेश सिंह ने बताया कि तीन दिनों में कुल 252 प्रतिभागियों ने भाग लिया क्रीडा अधिकारी डाॅ0 दुष्यन्त प्रताप सिंह ने सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया तथा संचालन छात्रा काजल मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता में डाॅ0 भगवती थिटे, डाॅ0 शशिशेखर सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग किया।
फोटो -1

Leave A Reply

Your email address will not be published.