New Ad

सनबीम स्कूल रेणुकूट आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन बालिकाओं ने सिखे आत्मरक्षा के गुर |

0
 सोनभद्र  : रेणुकूटरेणुकूट मुर्धवा में स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में तीन दिवसीय से चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को आत्मनिर्भर व सशक्तिकरण आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ इसमें बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा के लिए रवि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकेडमी के  एन आई एस ताइक्वांडो कोच रवि सिंह जो ताइक्वांडो दक्षिण कोरिया से ब्लॉक बेल्ट-3 डॉन, अन्तराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं उत्तर प्रदेश राज्य पुरस्कार से सम्मानित हैं । कोच एन०आई०एस० रवि सिंह मिशन शक्ति के अन्तर्गत  बालिकाओं को ताईक्वांडो आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिया कुशल कोच की ओर से विभिन्न प्रकार के सुरक्षा के दाओं पेच बताये कि हमे रोड पे अगर कोई छेड़ता है तो उनको कैसे जवाब देना है और अपनी सुरक्षा भी कैसे करनी है के बारे में बताया । विद्यालय के प्रधानाचार्या रेशु सक्सेना ने बताया कि ताइक्वांडो मार्शल आर्ट हमारे लिए बहुत जरूरी है इससे हम मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सकते है प्रधानाचार्या व कोच बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया विद्यालय के स्टाफ सिंपल सिंह, कंचन, पूजा, स्नेहा, शिल्पा, रीति, शिखा, काजल, उज़्मा, सोनिया, अलका, श्वेता, आस्था , एकता आदि लोग मौजूद रहें ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.