
ब्यूरोचीफ:- प्रमोद पाण्डेय
गोण्डा : डिजिटल अर्थ डे के आन लाइन वर्चुअलअपनी प्रस्तुति के लिए पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से पर्यावरण प्रेमी,शिक्षक व कलाकारों ने प्रतिभाग किया और पृथ्वी को बचाने के लिए सभी ने अपना-अपना प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम में गोण्डा के शिक्षक सुनील कुमार आनन्द (अन्तर्राष्ट्रीय गाँधी पर्यावरण योद्धा सम्मान प्राप्त )ने प्रतिभाग किया जिन्हें सम्मान समारोह के अवसर पर डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी कार्यक्रम संयोजक के साथ ही उत्साहवर्धन कर रहे आदरणीय मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, महराजगंज, अति विशिष्ट अतिथि अमरनाथ दूबे वरिष्ठ आइएएस व ट्रेनिंग सेक्रेटरी भारत सरकार , अमरेन्द्र शर्मा जी विज्ञान संचारक , अनुज कुमार तिवारी
वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण द्वारा लाक डाउन का पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम में आन लाइन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।आनन्द के साथ गोण्डा से कृष्णा कुमारी,आलम खान,सुनील वर्मा,वन्दना पटेल,आकाश बाबा मठिया,खुशबू श्रीवास्तव ,बलजीत सिंह कनोजिया को ग्रीन आइडल अवार्ड से सम्मानित किया गया।