पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद का आकस्मिक निरीक्षण कर की गई गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
संत कबीर नगर: पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर *डॉ कौस्तुभ द्वारा रात्रि को थाना कोतवाली खलीलाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जिसमें सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाने के समस्त चौकी प्रभारियों व उपनिरीक्षकों के साथ गोष्ठी की गई, गोष्ठी के दौरान थाने पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों, लंबित विवेचनाओं, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, आईजीआरएस पर प्राप्त प्रार्थना पत्र, निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी व प्रार्थना पत्रों एवं लंबित विवेचनाओं के यथा शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद व समस्त विवेचकों को निर्देशित किया गया ।
आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर चौकी प्रभारियों व बीट उपनिरीक्षकों को अपने- अपने क्षेत्रों में संवेदनशील गांवों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए भारी से भारी मुचलके पर पाबंद कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
महोदय द्वारा रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों के दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाने हेतु हिदायत दी गयी, जिससे कि चोरी व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके ।
महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान आमजनमानस से शालीनतापूर्वक विनम्र व्यवहार की नसीहत दी गयी । तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस चौकी कांटे व पुलिस बूथ टेमारहमत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मी सतर्क पाये गये ।