New Ad

भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार निलंबित

0 110
यूपी  : में भ्रष्टाचार को लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है। 24 घंटे के अंदर प्रदेश में दूसरे IPS अधिकारी पर गाज गिरी है। पांच लाख रुपए घूस मांगने के आरोप में महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार को सस्पेंड कर दिया गया है।
उनकी जगह अरुण कुमार श्रीवास्तव को एसपी बनाया गया है। इससे पहले मंगलवार को प्रयागराज के एसपी अभिषेक दीक्षित को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया गया था।
गौरतलब है प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है जिसके बाद सरकार की किरकिरी मची हुयी है। वंही प्रदेश सरकार भी भ्रष्टाचार को जीरो टॉलरेंस का दावा किया है जिसके बाद अब बड़े स्तर के अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही तेज हुयी है।
निलंबित किये गये एसपी मणि लाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये गये हैं। मणि लाल पर गिट्टी परिवहन में लगी गाड़ियों के आवागमन के लिए अवैध रूप से पैसे की मांग करने के भी आरोप हैं। सीएम योगी ने कड़ा रूख अपनाते हुए इनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये। इससे पहले सीएम योगी के निर्देशों पर प्रय़ागराज के एसएसपी को निलंबित कर दिया गया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.