New Ad

घर-घर पहुंची समर्पण निधि अभियान टोली

0 137

अयोध्या: राम जन्म भूमि निर्माण निधि समर्पण के तहत रविवार को विशेष सम्पर्क अभियान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया गया।  निधि समर्पण अभियान अब जन आंदोलन बन चुका है। राम नगरी  के विभिन्न क्षेत्रों व बस्तियों मे लगभग 300 युवाओं के समूहों ने घर घर जाकर समर्पण निधि के तहत 10 रुपये से 100 रुपये के कूपन प्रदान कर सहयोग प्राप्त किय। युवाओं में दानदाताओं में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के प्रति प्रभु श्री राम के मंदिर के अद्भुत उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर मेयर अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय ने इस महान कार्य में लगे युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक अभियान में आपका महत्वपूर्ण योगदान युगो युगो तक इतिहास में दर्ज रहेगा। श्रीराम मंदिर का निर्माण अयोध्या में हो रहा है। इसलिए अयोध्या वासियों की जनपद वासियों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि प्रत्येक घर का हर सदस्य कम से कम 10 रुपये का संकल्प सहयोग अवश्य करें। जिससे देश में यह संदेश जाए कि भारत का प्रत्येक हिंदू श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित भी है और रोमांचित है।

उपाध्याय ने कहा कि 28 फरवरी तक इस अभियान को संचालित होना है। हम अपने जनपद वासियों से अयोध्या वासियों से आवाहन करना चाहते हैं करबद्ध प्रार्थना करना चाहते हैं कि प्रत्येक परिवार का प्रत्येक सदस्य राम मंदिर समर्पण निधि में अवश्य सहयोग करें। इस राम मंदिर समर्पण निधि जन आंदोलन को गतिमान बनाने में राजकुमार यादव, दीप, भूपेंद्र उपाध्याय, सोनू वर्मा, रंजीत कुमार यादव, अमित वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, कुल बल्लभ सिंह, अपूर्व सिन्हा, सत्येंद्र मिश्रा, अमरनाथ यादव, रजनीश गोस्वामी, दिव्यांशु चतुर्वेदी, आशीष रावत आदि शामिल रहे। इस अभियान का संचालन सूरज ने किया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.