New Ad

स्वच्छ सर्वेक्षण एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

0

कन्नौज । स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कन्नौज अधिशासी अधिकारी द्वारा नगरपालिका सफाई कर्मचारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में सफाई कर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद कन्नौज द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर कर्मचारियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका कन्नौज की अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी द्वारा किया गया । इस आयोजन में सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया एवं सूखा गीला जैव अवशिष्ट एवं घरेलू हानिकारक कचरे के बारे में भी बताया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर कूड़ा पृथक्करण, डोर टू डोर कलेक्शन एवं सभी वार्डो की साफ सफाई आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। इस कार्यशाला में अधिशासी अधिकारी द्वारा अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में कन्नौज को प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक हर्षिता गोयल द्वारा किया गया । कार्यशाला में सहायक अभियन्ता राजकुमार ,लिपिक राजीव विक्रम, आशीष पाठक, मनोज कुमार, दयाराम, विरेन्द्र कुमार दीपक कुमार अनिल कुमार सहित समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.