
सैय्यद अहसन रिज़वी, संवाददाता सिटीज़न वॉइस
लखनऊ: आमतौर पर तो हज़रतगंज को लखनऊ के दिल की धड़कन कहा जाता हैं लेकिन, हज़रतगंज ही वो जगह है
जहों से सियासत और सियासी मुद्दे शुरू होते हैं। क्योकिं, ज़्यादातर सभी सत्ताधारी एंव पूर्व नेताओ के आवास
और पार्टी कार्यालय हज़रतगंज परिसर में ही स्थापित हैं। इसी परिसर के हज़रतगंज चौराहे पर हाल ही में ज़बरदस्त
जाम देखने को मिला, जिस जाम में मरीज़ो से भरी 2 एम्बूलेंस नज़र आई जो कि लगभग आधें घंटे तक उसी जाम में
फंसी रही और साथ ही गाडियों की लंबी लंबी कतारें भी नज़र आई, जिसमें लोग घंटो तक फंसे रहे। यह जाम दिन की तप्ति
धूप में करीब 2:30 बजे के आसपास से लगना शुरू हुआ, जाम की शुरुआत किसी नेता के गुज़रने से हुई, नेता का
काफिला इतना बड़ा था कि उसे गुज़रने में ही काफ़ी समय लगा, कहा जा रहा है कि नेता के आने से 10 मिन्ट
पहले से ही रोड़ को ब्लॅाक कर दिया गया था जिसके बाद इस जाम ने जल्द छूटने का नाम ही नहीं लिया।
जाम में फ़सी एम्बूलेंस के मरीज़ घंटो फ़से रहने की वजह से काफ़ी परेशान हुए और फ़सी आवाम का भी सिर इस
गर्मी और जाम ने चिटका दिया । कहा जा रहा है कि नेता की इस सुरक्षा की वजह से सड़क सुरक्षा ध्वस्त हो गई और
कई जानें भी जोखिम में आई ।