
लखनऊ : राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों के पास ऑटो रिक्शा व टैम्पो स्टैंड के लिये एक निश्चित स्टैंड आवंटित या चिन्हित करने को लेकर स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन, नगर निगम व ऑटो टैम्पो यूनियन के बीच जद्दोजहद लगातार जारी है। पहले कोर्ट ने आदेश दिया और फिर हाल-फिलहाल में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी पुलिस अधिकारियों व प्रशासन को निर्देशित किया कि जल्द ही ऑटो रिक्शन व टैम्पो स्टैैंड को लेकर जो ऊठापटक चल रही है, उसका पटाक्षेप किया जाये और शीघ्र ही रिपोर्ट गृह विभाग मुख्यालय को प्रेषित किया जाये। इसी क्रम में बुधवार को चारबाग क्षेत्र में स्टैंड चिन्हांकन के लिये लिये पुलिस व ट्रैफिक कर्मियों की टीम पहुंची।
ऑटो रिक्शा एसो. के अध्यक्ष किशोर वर्मा पहलवान ने बताया कि इस मौके पर डीसीटी ट्रैफिक एससी शाक्य, एसीपी सैफुद्दीन बेग, एडीसीपी अजय कुमार सहित लखनऊ ऑटो रिक्शा एसो. के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहें। मौके का मुआयना करते हुए यह तय हुआ कि कोई भी ऑटो या टैम्पो चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर सवारी उतारेगा और चढ़ायेगा जोकि अभी तक मौखिक आदेश के तहत ही निर्धारित है। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष नौशाल अली, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी शुऐब अली, साहेब अली, कुलदीप व विजय पंडित समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।