New Ad

तमिल आर्टिस्ट डेलिगेट्स का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

0

प्रयागराज। काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को प्रयागराज पधारे तमिल आर्टिस्ट डेलिगेट्स का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। तमिल आर्टिस्ट डेलिगेट्स संगम किनारे हनुमान मंदिर, चंद्रशेखर आजाद पार्क और स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन कर अभिभूत हुए।
सभी पर्यटकों ने गंगा स्नान किया और बड़े हनुमान जी, अक्षयवट, शंकर विमान मंडपम मंदिर का दर्शन किया। तदोपरांत स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे जहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्रम पहना कर तिलक लगाते हुए पुष्प वर्षा कर एवं तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया। इसके पश्चात सभी लोग चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर पहुंच गए। वहां श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर सभी पर्यटकों ने गंगा मैया की जय, भारत माता की जय, हर हर महादेव का नारा लगाते हुए मोदी-योगी जिंदाबाद का नारा लगाया और तमिलनाडु में भी कमल खिलाने का संकल्प लिया। उन्होंने स्वामीनारायण मंदिर में भोजन किया भोजन में प्रमुख रूप से तमिल व्यंजनों में रागी आटा की रोटी, आलू भरता, लेमन राइस, सांभर राइस, दही राइस, अप्पडम पापड़ी, नींबू अचार नारियल चटनी आदि रहे। इस अवसर पर सभी 231 प्रोफेशनल पर्यटकों को भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने 2025 के महाकुंभ के मेले में आने का दावत दिया।
स्वागत करने वालों में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, राजू पाठक, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, वंदना सिंह, शिखा रस्तोगी, नीलम त्रिपाठी, दुर्गेश नंदिनी, कल्पना, राजुल शर्मा, रीता सिंह, मीना निषाद, स्वारिका भरद्वाज, शिल्पी निषाद, मीना निषाद, संदीप गोस्वामी, राजेश प्रोटोकॉल, अजय अग्रहरि, सत्या जायसवाल, आशीष जायसवाल, नीरज केसरवानी, मंजू गुप्ता, महक शुक्ला, अनिल केसरवानी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.