New Ad

कुशीनगर के तमकुहीराज की लेडी सिंघम के कार्रवाई से शराब तस्करों में मचा हड़कंप

0
कुशीनगर:  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद स्थित तमकुहीराज थाना व तरेया सुजान थाना बिहार सीमा से सटे सीमा पार करते ही बिहार प्रान्त के गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना प्रभारी महिला इंस्पेक्टर साक्षी राय ने अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाकर नया किर्तिमान स्थापित कर रही है।
एक महिला होने के बाद भी प्रतिदिन अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद कर सबको चकित कर रखा है। सीमा पर कुशीनगर आबकारी विभाग और तमकुहीराज पुलिस प्रशासन के कार्य प्रणाली को लेकर सवाल किए जा रहें हैं कि कैसे शराब पुलिस कि निगाहों से बिहार राज्य में प्रवेश कर रहा है जहां पर लागातार बिहार पुलिस अवैध तरीके से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पकड़ी जा रही शराब की खेप तमकुही मार्ग से होते हुए डिबनी के रास्ते बिहार राज्य में प्रवेश कराया जाता है। जबकि तमकुहीराज पुलिस के लिए बड़ी बात नहीं है। पेट के अनुसार स्थानीय पुलिस को इस बात की चिंता नहीं लेकिन उच्चाधिकारियों की निगाहें तमकुहीराज पुलिस पर पहुंच से दूर होना जनता को हजम नहीं हो रहा है।
सुत्रो की मानें तो तरेया सुजान थाना सबसे ज्यादा कमाई वाला थाना माना जाता रहा है लेकिन जब से तमकुहीराज थाना बना है तबसे इस थाने का पहला कमान संभालने वाले जनपद का पहला थाना कमाऊ थाना बना चलते बने।अब तो जनपद में कमाऊ थाने में पहले थाने में नाम दर्ज होगया है।पशु तस्करी से लेकर मादक पदार्थों की तस्करी में सफेदपोशों की चर्चा खुब हो रही है। बिहार राज्य कि कुचायकोट थाना प्रभारी लेडी सिंघम साक्षी राय एक महिला होने का गौरव प्राप्त कर रही है। जो जिता जागता उदाहरण है। उत्तर प्रदेश सीमा पुलिस के लिए सोचनीय विषय है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.